खूंटी: खूंटी-तमाड़ रोड पर सायको थाना अंतर्गत बाड़ी डाउडीह यात्री शेड के समीप शनिवार सुबह एक तेज रफ्तार ट्रेलर (Trailer) ने स्कूटी को अपनी चपेट में ले लिया। इस दुर्घटना में स्कूटी सवार की मौके पर ही मौत हो गई।
दुर्घटना के बाद ट्रेलर चालक ट्रेलर को लेकर तमाड़ की ओर फरार हो गया। मृतक की पहचान बाड़ी डाउडीह गांव के लाल मुंडा (40) के रूप में हुई।
पुलिस दुर्घटनाग्रस्त ट्रेलर की तलाश में जुटी
दुर्घटना की सूचना मिलते ही तुरंत सायको थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और आवश्यक कार्रवाई के बाद शव (Dead Body) को सड़क से उठाकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा।
घटनास्थल के समीप मौजूद कुछ ग्रामीणों के अनुसार जिस ट्रेलर के चालक ने तेजी व लापरवाही से ट्रेलर को चलाते हुए स्कूटी को अपनी चपेट में लिया है, उस ट्रेलर का नंबर NL DID 3009 है।
ग्रामीणों से मिली इस जानकारी के आधार पर पुलिस दुर्घटनाग्रस्त ट्रेलर की तलाश में जुटी है। इस बीच पुलिस ने सदर अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम (Post Mortem) कराने के बाद स्वजनों को सौंप दिया।