महिला को जान से मारने की धमकी देने के मामले में सिमडेगा विधायक भूषण बाड़ा को निचली अदालत से राहत

News Alert
1 Min Read

रांची: सिमडेगा MLA Bhushan Bada एवं उनकी पत्नी जोसिमा खाखा को महिला के साथ दुर्व्यवहार तथा जान से मारने की धमकी देने के मामले में निचली अदालत (Lower court) ने शनिवार को अग्रिम जमानत की सुविधा प्रदान की है।

दोनों की ओर से दाखिल अग्रिम जमानत याचिका पर अपर न्यायायुक्त दिनेश कुमार की अदालत में सुनवाई हुई थी। सुनवाई पश्चात अदालत ने 16 जुलाई को आदेश सुरक्षित (Petition) रख लिया था।

रांची के MP/MLA Court में स्थानांतरित होकर आया तो Court ने इसे नहीं माना

दोनों की ओर से 25 जून को याचिका दाखिल की गई थी। गुमला के पालकोट थाना क्षेत्र निवासी रश्मि संचिता ने दो मार्च 2019 को उक्त आरोप में सिमडेगा महिला थाना में नामजद FIR दर्ज करवाई थी।

उल्लेखनीय है कि मामले में FIR होने के बाद इन लोगों को थाने से ही जमानत की सुविधा प्रदान कर दी गई थी।

विधायक बनने के यह मामला जब रांची के MP/MLA Court में स्थानांतरित होकर आया तो Court ने इसे नहीं माना। इसके बाद आरोपितों ने राहत के लिए अदालत में अग्रिम जमानत याचिका (Anticipatory Bail Petition) दाखिल की गई थी।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article