मेदिनीनगर: पलामू जिला अधिवक्ता संघ (Lawyers Association) के सभी अधिवक्ता सोमवार को न्यायिक कार्य से अलग रहकर और काला बिल्ला लगाकर विरोध प्रकट करेंगे।
अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष रामदेव प्रसाद यादव और महासचिव सुबोध कुमार सिन्हा ने संयुक्त रूप से बताया कि कोर्ट फीस के बढ़ोतरी को लेकर झारखंड बार काउंसिल के निर्देश पर राज्य के लगभग 35 हजार अधिवक्ता अपने आप को न्यायिक कार्यों (judicial functions) से अलग रखेंगे।
आगे की रणनीति भी जल्द तैयार की जाएगी
कोर्ट फीस (Court fees) की बढ़ोतरी से आम जनता पर आर्थिक बोझ पड़ेगा, जो सुलभ न्याय में बाधक होगा।
उन्होंने कहा कि झारखंड बार काउंसिल (Jharkhand Bar Council) के दिशा और निर्देश का अनुपालन सभी अधिवक्ता करेंगे। आगे की रणनीति भी जल्द तैयार की जाएगी।