दुमका: रामगढ़ थाना पुलिस ने समकालीन अभियान (Contemporary Campaign) के तहत दो बर्षो से फरार चल रहे पांच वारंटियों (Five warranties) को गिरफ्तार कर रविवार को जेल भेज दिया है।
बडी रणबहियार गांव निवासी राजेश मंडल, सुशील मंडल, डहुजोर गांव के शिवकुमार मंडल, सिलठा बी गांव के वकील मंडल और पौडे़पानी गांव के पिंटु मंडल को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत (judicial custody) के बाद जेल भेज दिया गया।
वारंटी चोरी-मारपीट, अवैध जंगल कटाई (Illegal forest felling) के मामले में नामजद आरोपी थे, जो दो वर्षो से पुलिस की आंख में धूल छोकर फरार चल रहे थे।