नई दिल्ली: विपक्षी दलों ने सोमवार को राज्यसभा के सभापति M Venkaiah Naidu को पत्र लिखकर शिकायत दर्ज कराई है कि कार्यक्रम में विपक्ष के नेता Mallikarjun Kharge को राष्ट्रपति शपथ ग्रहण समारोह में उनके पद के अनुरूप बैठने का स्थान नहीं दिया गया।
कांग्रेस नेता JaiRam Ramesh ने राज्यसभा सभापति को पत्र लिख आपत्ति दर्ज कराई। उन्होंने पत्र को Tweet कर कहा कि सभी विपक्षी दलों (TMC सहित) द्वारा सभापति, राज्य सभा को पत्र दिया गया है
पत्र में लिखा गया है कि जानबूझकर एक वरिष्ठ नेता का अपमान (Insult) किया गया है। कार्यक्रम में उन्हें दी जाने वाली वरियता और सम्मान से जुड़े Protocol का उल्लंघन किया गया है। विपक्ष का यह पत्र विरोध दर्ज कराने के लिए है।
मल्लिकार्जुन खड़गे को बैठने के लिए उपयुक्त स्थान नहीं दिया गया
उल्लेखनीय है कि Draupadi Murmu ने सोमवार को संसद भवन के केन्द्रीय कक्ष में देश के 15वें राष्ट्रपति के तौर पर शपथ ग्रहण (Oath Taking) की।
विपक्ष का कहना है कि इस दौरान आयोजित कार्यक्रम में राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे को बैठने के लिए उपयुक्त स्थान (Suitable Place) नहीं दिया गया।