कोडरमा: सदर थाना क्षेत्र के चिगलाबर डूमरडीहा Plus two school से कुछ दूरी पर एक खेत में बने कुएं से गोवंश का खाल और सिर बरामद किया गया है।
स्थानीय लोगों ने बुधवार को कुएं से दुर्गंध आने पर कुएं में देखा, तो उन्हें किसी जानवर का अवशेष पड़ा हुआ दिखा। इसके बाद स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने इसकी सूचना कोडरमा पुलिस को दी।
जांच के बाद इस पर कार्रवाई की जाएगी
सूचना के बाद कोडरमा थाना प्रभारी इंदु भूषण कुमार (Indu Bhushan Kumar) दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और स्थानीय लोगों की मदद से गोवंश के अवशेष को पानी से बाहर निकाला।
इसके बाद मेडिकल जांच (Medical examination) की पुष्टि के लिए अवशेष को पुलिस अपने साथ ले गई। थाना प्रभारी इंदु भूषण ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद इस पर कार्रवाई की जाएगी।