रांची: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के विधायक प्रतिनिधि Pankaj Mishra को रिम्स में भर्ती कराया गया है।
शुक्रवार को कड़ी सुरक्षा के बीच उन्हें अस्पताल में लाया गया। ED की टीम उन्हें रिम्स लेकर पहुंची।
रिम्स की ओर से बताया गया कि पंकज मिश्रा को RIMS में पेट दर्द की शिकायत के बाद भर्ती कराया गया है। उन्हें पूर्व में भी इसकी शिकायत रही है जिसे क्रोनिक केस कहा जाता है।
Medicine लेते रहने पर स्थिति पर नियंत्रण रहता है। अभी उनकी तकलीफ बढ़ गयी है, जिस वजह से उन्हें भर्ती किया गया है।
एक अगस्त तक ED की रिमांड पर रहेंगे पंकज मिश्रा
उन्हें ट्रामा सेंटर (Trauma Center) में सर्जरी विभाग के डॉ विनय प्रताप की देखरेख में रखा गया है। रिम्स द्वारा एक टीम का गठन किया जाएगा, जिसमें सर्जरी, मेडिसिन और क्रिटिकल केअर के विभागाध्यक्ष के अलावा डॉ विनय प्रताप रहेंगे। स्थिति के मूल्यांकन के बाद आगे का इलाज किया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि ED ने मुख्यमंत्री प्रतिनिधि पंकज मिश्रा को 19 जुलाई को गिरफ्तार किया गया है। इसके बाद ED उन्हें रिमांड (Remand) पर लेकर पूछताछ कर रही है। एक अगस्त तक ED की रिमांड पर रहेंगे।