मेदिनीनगर : दादा-दादी, नाना-नानी (Grand Parents) बच्चों के प्रति लगाव रखें। Grand Parents के पास जो अनुभव है, वह शायद बच्चों के माता-पिता के पास भी नहीं है।
इनका अनुभव (Experience) बच्चों को मिलना काफी महत्व रखता है। यह बच्चों के लिए लाभदायक (Profitable) होगा। अनुभव इन बच्चों के बीच साझा करें। यह बातें आयुक्त डॉ. जटा शंकर चौधरी ने कही।
आयुक्त ने Grand Parents के महत्व को विस्तार से बताया
पलामू के प्रमंडलीय आयुक्त जटा शंकर चौधरी मेदिनीनगर के नजदीकी ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल, शाहपुर में शुक्रवार को आयोजित दीक्षांत समारोह-सह-दादा-दादी सम्मान समारोह एवं तरंग पत्रिका के विमोचन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि अपने उद्गार व्यक्त कर रहे थे।
आयुक्त ने Grand Parents के महत्व को विस्तार से बताया। आयुक्त ने बच्चों की प्रतिभा (Talent) को निखारने की बात कही। साथ ही बच्चों को जीवन में नए कीर्तिमान (Record) स्थापित करने की प्रेरणा दी।