रांची: रांची नगर निगम Trade License और Tax Collection को लेकर सख्ती से काम करेगा।
राजस्व शाखा में सभी Tax Collector को निर्देश दिया गया कि अपने वार्ड में घूम-घूम कर जो भी नई संरचना बन रही है एवं विगत एक साल में बनी है, उसकी सूची तैयार करें, जिससे कि वैसे भवनों का Re-Assessment किया जा सके।
इस संबंध में नगर आयुक्त शशि रंजन ने बताया कि रांची नगर निगम (RMC) की राजस्व शाखा राजस्व संग्रहण की मुख्य शाखा है, जिसके कारण ही निगम के बहुत सारे कार्य निगम मद से किए जाते हैं।
इसलिए आवश्यक है कि सभी कर्मचारी एक टीम की तरह काम करें एवं सुनिश्चित करें कि शहर में सभी नागरिक Holding Tax का भुगतान कर रहे हैं और किसी भी नागरिक के द्वारा Tax की चोरी नहीं की जा रही है।
निगम क्षेत्र में कोई भी संस्थान बिना ट्रेड लाइसेंस संचालित न हो
इसके अलावा नगर आयुक्त ने Trade License की संख्या बढ़ाने का निर्देश दिया। यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया कि निगम क्षेत्र में कोई भी संस्थान बिना Trade License के संचालित न हो।
साथ ही निगम क्षेत्र स्थित लॉज, हॉस्टल , बैंक्वेट हॉल के जितने भी अनुज्ञप्ति (License) लंबित हैं, उन्हें जल्द से जल्द निष्पादन करना सुनिश्चित करें।