रांची: देश में Corona के बढ़ते मामलों के बीच मंकीपॉक्स (Monkeypox) का भी खतरा मंडराने लगा है। ऐसे में झारखंड सरकार अलर्ट (Alert) मोड पर है।
झारखंड में भी संदिग्ध मरीज सामने आ चुके हैं। इनके जांच के लिए सैंपल (Sample) भेज दिया गया है।
इस संबंध में RIMS मेडिसिन विभाग के Dr. Sanjay Singh का कहना है कि जिन्होंने स्मॉल पॉक्स (Small pox) का टीका लिया है उन्हें Monkey pox का खतरा नहीं है।
उन्होंने कहा कि झारखंड में फिलहाल Monkey pox का एक भी पॉजिटिव केस सामने नहीं आया है लेकिन Health Department ने नई Guide line जारी की है, जिसके पालन से Monkeypox के खतरे को रोका जा सकता है।
इन बातों का रखें ध्यान
संक्रमित मरीज को दूसरों से अलग रखें।
हाथों को साबुन और पानी से धोते रहें।
सैनिटाइजर का इस्तेमाल करें।
संक्रमित व्यक्ति के पास रहें तो मास्क और ग्लब्स का यूज करें।
पर्यावरण स्वच्छता के लिए डिसइंफेक्टेंट का यूज करें।
क्या न करें
मंकी पॉक्स से संक्रमित व्यक्ति के साथ बेड, टॉवल अन्य चीजें शेयर न करें।
संक्रमित व्यक्ति के द्वारा इस्तेमाल की गयी चादर, टॉवल सहित अन्य चीजों को अन्य लोगों के कपड़ों के साथ न धोयें।
मंकी पॉक्स के लक्षण दिखें तो सार्वजनिक कार्यक्रमों से दूरी बनाकर रखें।
अफवाहों के आधार पर लोगों की निंदा न करें।