हजारीबाग: पेलावल ओपी क्षेत्र से संध्या गस्ती के समय दो दर्जन प्रतिबंधित कोरेक्स के साथ पुलिस ने एक को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी दारू थाना क्षेत्र के शिलाडीह निवासी कलीम अंसारी है।
पुलिस ने उसके पास से प्रतिबंधित अवैध नशीला कोरेक्स के 24 सीसी व अपाचे बाइक और रेडमी कंपनी का एक मोबाइल जब्त किया है।
इस संबंध में शनिवार को ग्रामीण डीएसपी सह सीसीआर डीएसपी अमिता लकड़ा ने प्रेसवार्ता में बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने एक छापेमारी दल का गठन किया।
छापेमारी दल को यह पता चला कि अवैध नशीली पदार्थ कोरेक्स इचाक में डंप किया जाता है।
इचाक से ही सारी नशीली दवा जिले में सप्लाई की जाती है।
सूचना के आधार पर पुलिस ने पेलावल की ओर से आ रहे अपाचे बाइक को रोक कर तलाशी करने पर एक झोले में 24 सीसी कोरेक्स बरामद किया गया।
उस व्यक्ति से इस दवा की वैध कागजात की मांग की गई तो वह संतोषजनक जवाब नहीं दिया।
इसके बाद पुलिस ने उसे एनडीपीएस एक्ट एवं ड्रग्स एंड कॉस्मेटिक्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया।