मांडर : स्वास्थ्य सहिया (Health Assistant) की विभिन्न मांगों को लेकर स्वास्थ्य सहिया संघ की बैठक रविवार को प्रखंड मुख्यालय में प्रखंड सचिव हरियाली खलखो की अध्यक्षता में संपन्न हुई।
बैठक के दौरान सरकार से सहिया को प्रोत्साहन राशि के स्थान पर 18 हजार रुपये का मानदेय (Honorarium) लागू करने, 20 दिन के स्थान पर 30 दिन का कार्य दिवस करने की मांग की गई, वहीं सहिया को राज्यकर्मी (State Worker) का दर्जा देने, उच्च योग्यताधारी सहिया को ANM का प्रशिक्षण देकर राज्य नियुक्ति में 50 प्रतिशत आरक्षण देने, 10 लाख का बीमा करने, साल में दो बार ड्रेस के लिए राशि देने और यात्रा भत्ता (Travel allowance) देने आदि की मांग की गई। इसके लिए स्थानीय विधायक के माध्यम से CM को ज्ञापन देने का निर्णय लिया गया।
स्वास्थ्य विभाग में 2007 से कार्यरत हैं सहिया
ज्ञात हो कि स्वास्थ्य विभाग (Health Department) में 2007 से सहिया कार्यरत हैं और पिछले 15 साल से वे विभाग के विभिन्न कार्यों और जनता की सेवा में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं।
इसके बाद भी उन्हें अब तक न तो काम के अनुरूप पर्याप्त सम्मान मिला है और न निर्धारित मानदेय (Fixed Honorarium) मिलता है।
बैठक में सविता देवी, मालती देवी, मारथा खलखो, खालिदा खातून, अलका एक्का और सुनीता उरांव आदि ने भी अपने विचार रखे।