रांची: भारतीय सूचना सेवा (Indian Information Service) के 1999 बैच के वरिष्ठ अधिकारी अखिल कुमार मिश्रा ने सोमवार से पत्र सूचना कार्यालय एवं प्रादेशिक लोक संपर्क ब्यूरो, रांची के अपर महानिदेशक का पदभार ग्रहण कर लिया है।
ADG मिश्रा केन्द्रीय संचार ब्यूरो, भुवनेश्वर से स्थानांतरण के बाद यहां आए हैं। मिश्रा ने IIS अधिकारी के रूप में लगभग 23 वर्षों के अपने सेवाकाल में भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की प्रमुख मीडिया इकाइयों जैसे आकाशवाणी, दूरदर्शन न्यूज़, केंद्रीय संचार ब्यूरो, पत्र सूचना कार्यालय एवं फिल्म सेंसर बोर्ड (Censor Board) में देश के विभिन्न स्थानों जैसे नई दिल्ली, भुवनेश्वर, गुवाहाटी, कोलकाता, कोहिमा, आदि स्थानों में प्रमुख पदों पर कार्यरत रहते हुए अपनी सेवाएं दी हैं।
रांची में PIB एवं ROB के ये दोनों पद रिक्त थे और अतिरिक्त प्रभार
ADG मिश्रा अपने सेवाकाल में समय-समय पर सेवा से जुड़े जरूरी ट्रेनिंग कोर्स (Training Course) भी करते रहे हैं।
इसमें, क्वींसलैंड यूनिवर्सिटी ऑफ ऑस्ट्रेलिया से सोशल मीडिया में कोर्स, अमेरिका के बर्कले स्थित कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय के गोल्डमैन स्कूल ऑफ पब्लिक पॉलिसी से पब्लिक पॉलिसी (Public Policy) में ट्रेनिंग प्रमुख हैं।
उल्लेखनीय है कि 31 मार्च 2022 को PIB तथा ROB रांची के पूर्व अपर महानिदेशक अरिमर्दन सिंह की सेवानिवृत्ति के बाद रांची में PIB एवं ROB के ये दोनों पद रिक्त थे और अतिरिक्त प्रभार में थे।