हजारीबाग: कोर्रा थाना क्षेत्र के धोबिया तालाब के समीप ओमपुरी मुहल्ले में शुक्रवार देर रात दो घरों से चोरों ने लगभग पांच लाख रुपये की चोरी कर ली है।
इस संबंध में त्रिभुवन प्रसाद ने थाना में लिखित शिकायत की है।
शिकायत में कहा गया है कि 30 दिसंबर को त्रिभुवन के पिता का देहांत होने की वजह से वे लोग पेटो गांव चले गये थे।
उस घर में त्रिभुवन का पुत्र व भांजा रह रहे थे। वे दोनों भी कोलकाता चले गये थे।
दोनों जब कोलकाता से शनिवार की सुबह अपने घर पहुंचे, तो देखा कि दरवाजे का ताला टूटा हुआ है।
बाहर का मेन गेट खोलने के लिए उन लोगों ने अपने किरायेदार प्रभात कुमार ओझा को फोन किया।
किरायेदार ने बताया कि उसके रूम का दरवाजा बाहर से ही छिटकिनी लगी हुई है।
घर के अंदर जाने पर पाया कि आलमारी में रखी कान की बाली, मंगलसूत्र, सोने की चेन, पायल मिलाकर ढाई लाख रुपये के जेवरात की चोरी की गयी है।
वहीं, 68 हजार रुपये नकद भी चुरा लिये गये हैं। त्रिभुवन के घर के बगल वाले घर में भी चोरों ने लाखों रुपये के सामान की चोरी कर ली।