RSS देश का सबसे बड़ा सामाजिक संगठन : संजय सेठ

News Alert
2 Min Read
#image_title

रांची: कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के द्वारा तिरंगा अभियान को लेकर RSS और BJP पर सवाल उठाए जाने को लेकर रांची के सांसद संजय सेठ (MP Sanjay Seth) ने कड़ी नाराजगी जताई है।

सांसद ने गुरुवार को कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) देश का सबसे बड़ा सामाजिक संगठन है।

Rahul Gandhi के पास सिर्फ एक ही मुद्दा है कि Congress ने देश को आजादी दिलाई

उन्होंने कहा कि देश में जब भी कोई भी विपदा आती है चाहे बाढ़ हो, ट्रेन दुर्घटना हो कोरोना काल हो या किसी भी तरह का संकट देश पर आता है तो सबसे पहले RSS के लोग अपनी सेवा देने जाते हैं।

वह भी निस्वार्थ भाव से। ऐसे राष्ट्र सेवी संगठनों पर सवाल उठाना गलत है। उन्होंने कहा कि Rahul Gandhi के पास सिर्फ एक ही मुद्दा है कि Congress ने देश को आजादी दिलाई।

देश को आजादी कांग्रेस ने नहीं दिलाई, देश को आजादी असंख्य देशभक्त और वीरों के बलिदान ने दिलाई।

- Advertisement -
sikkim-ad

राहुल गांधी को इस बात का गुरूर है कि उनके पुरखों ने देश को आजाद कराया था

उन्होंने कहा कि RSS देश के हर प्रांत में गांव में खासकर जनजातियों के बीच शिक्षा स्वास्थ्य के क्षेत्र में दिन रात काम करती है।

ऐसे सेवाभावी संगठनों पर राहुल गांधी का सवाल उठाना, उनके मानसिक दिवालियापन का परिचय है।

MP ने कहा कि राहुल गांधी को इस बात का गुरूर है कि उनके पुरखों ने देश को आजाद कराया तो उन्हें इस बात का भी जवाब जनता को देना चाहिए कि देश का विभाजन किसने कराया? देश का विभाजन राहुल गांधी के परिवार की राजनीति का हिस्सा था।

Share This Article