संजय राऊत की शिकायत के बाद कोर्ट ने लगाई ED को फटकार

News Alert
2 Min Read

मुंबई: मुंबई की विशेष कोर्ट (Court) ने पत्राचाल में गिरफ्तार शिवसेना नेता संजय राऊत (Sanjay Raut) की शिकायत के बाद प्रवर्तन निदेशालय को फटकार लगाई है।

ED की वकील नितीन वेणगांवकर ने क्षमा मांगते हुए संजय राऊत को हवादार कमरे में रखे जाने का आश्वासन Court को दिया है।

विशेष कोर्ट के जज एमजी देशपांडे से संजय राऊत ने कहा

पत्राचाल मामले में संजय राऊत की ED कस्टडी समाप्त हो जाने के बाद उन्हें गुरुवार को विशेष कोर्ट में पेश किया गया था।

विशेष कोर्ट के जज एमजी देशपांडे (MG Deshpande) से संजय राऊत ने कहा कि उन्हें ऐसे बंद कमरे में रखा गया है, जिसमें न तो खिड़की है और न ही वेंटिलेटर।

इसके बाद कोर्ट ने ED से पूछा कि क्या यह सही है। इस पर ED ने कहा कि संजय राऊत को वातानुकूलित कमरे में रखा गया है।

- Advertisement -
sikkim-ad

इसके बाद संजय राऊत ने कहा कि उन्होंने कमरे में सिर्फ एक पंखा देखा है, वातानुकूलित का तो उन्हें पता ही नहीं है।

इसके बाद जज ने ED को फटकार लगाई। इसके बाद सरकारी वकील ने Court से क्षमा मांगते हुए संजय राऊत को हवादार कमरे में रखे जाने का आश्वासन दिया।

इसके बाद संजय राऊत के वकील ने पूछताछ (Inquiry) के दौरान ED की ओर से धमकी देने जाने का भी मुद्दा भी उठाया। Court ने हर दिन सुबह साढ़े 8 बजे से साढ़े 9 बजे तक संजय राऊत को उनके वकील से चर्चा करने की अनुमति दी है।

Share This Article