नई दिल्ली: कांग्रेस सांसदों (Congress MPs) द्वारा काले कपड़े पहनकर और बांह पर काली पट्टियां बांध कर सरकार के खिलाफ (Against) सदन में विरोध करने और सदन के बाहर मार्च निकालने पर कटाक्ष करते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूडी (Rajiv Pratap Rudy) ने कहा कि काले कारनामे वाले लोग काले कपड़े पहन कर घूमे तो कोई बहुत आश्चर्य नहीं होता है।
काले कारनामे वाले लोग काले कपड़े पहन कर घूमे तो कोई आश्चर्य की बात नहीं
BJP राष्ट्रीय प्रवक्ता, लोक सभा सांसद एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूडी ने काले कपड़े पहनकर संसद में आने और मार्च निकालने को लेकर Congress पर निशाना साधते हुए कहा कि काले कारनामे वाले लोग काले कपड़े पहन कर घूमे तो कोई बहुत आश्चर्य नहीं होता है।
उन्होंने आगे कहा कि वो (कांग्रेस) प्रत्यक्ष रूप से अपने अभियान को जारी रखना चाहते हैं और काले कपड़े पहनकर यही संदेश देना चाहते हैं।
आपको बता दें कि, महंगाई, खाद्य पदार्थों पर लगाए गए GST और ED के दुरुपयोग का आरोप लगाते हुए Congress नेताओं और कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को काले कपड़े पहनकर अपना विरोध जताया।
सदन के अंदर भी सोनिया गांधी और राहुल गांधी (Sonia Gandhi-Rahul Gandhi) समेत कांग्रेस के सांसदों ने काले कपड़े पहनकर या बांह पर काली पट्टी बांध कर अपना विरोध जताया।