राँची : रांची पुलिस (Ranchi Police) ने दशम फॉल थाना क्षेत्र से तीन माओवादी उग्रवादियों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है।
मिली जानकारी के मुताबिक, पुलिस और CRPF के अधिकारियों को इस बारे में गुप्त सूचना मिली थी कि क्षेत्र में तीन उग्रवादी हथियार के साथ घूम रहे हैं।
पुलिस ने एक टीम बनाकर उस इलाके में सघन जांच अभियान चलाया जहां मोटरसाइकिल में सवार तीनों माओवादियों (Maoists) को गिरफ्तार कर लिया गया।
चेकिंग के दौरान इन उग्रवादियों के पास से पिस्टल व गोली भी बरामद की गई। इसके साथ माओवादी पर्चा सहित माओवादियों का बैनर भी बरामद किया गया।
हाल ही में शहीद सप्ताह माओवादियों के द्वारा मनाया जा रहा था
पूछताछ में पता चला कि इनमें से एक माओवादी हाल ही में जेल से छूट कर निकला था। वह एक ठेकेदार के मुंशी से 30 लाख रुपए वसूली करने निकला था, उसी दौरान पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने बताया कि वह काफी पुराना सक्रिय माओवादी उग्रवादी था, वहीं दो उग्रवादी इससे पहले PLFI से जुड़े हुए थे।
अभी हाल ही में शहीद सप्ताह माओवादियों के द्वारा मनाया जा रहा था, उसमें भी वे शामिल हुए थे।
बहरहाल, Ranchi Police द्वारा तीनों माओवादियों की गिरफ्तारी को एक बड़ी सफलता के रूप में देखा जा रहा है, क्योंकि हाल के दिनों में माओवादी रांची के ग्रामीण इलाकों में अपनी उपस्थिति दर्ज करा चुके हैं।