रांची: झारखंड में कोरोना (Corona) के 897 एक्टिव मामले में सबसे अधिक पूर्वी सिंहभूम (jamshedpur) 355 केस एक्टिव है।
सोमवार को सुबह को बताया गया कि इन 24 घंटों में कोरोना से 94 मरीज स्वस्थ (Patient healthy) हुए हैं। इसके विपरीत राज्य में कोरोना के 53 नए मरीज मिले हैं।
स्वास्थ्य विभाग (Health Department) के अनुसार बोकारो से सात, देवघर से दो , पूर्वी सिंहभूम (जमशेदपुर )से 11, हजारीबाग से चार, कोडरमा से दो, पलामू से पांच, रामगढ़ से तीन और रांची से 19 मरीज मिले है।
पांच हजार, 328 मरीजों की मौत कोरोना से हुई
राज्य में कुल कोरोना मरीजों (Corona patients) की संख्या अब चार लाख, 40 हजार,925 हो चुकी है। इस बीच कोरोना का पता लगाने के लिए जांच जारी है।
राज्य में कुल दो करोड़, 24 लाख, 41हजार 897 सैंपल की जांच की गयी है। इनमें से 897 सक्रिय केस है।
कोरोना से चार लाख, 34 हजार, 700 मरीज ठीक हुए हैं। हालांकि राज्य में पांच हजार, 328 मरीजों की मौत कोरोना से हुई है।