खूंटी: उपायुक्त शशि रंजन (Shashi Ranjan) की अध्यक्षता में सोमवार को आकांक्षी जिला के मानकों से संबंधित समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक के दौरान उपायुक्त ने जिले में शिक्षा, स्वास्थ्य सहित विभिन्न क्षेत्रों में किये जा रहे कार्यों के सम्बन्ध में विस्तारपूर्वक जानकारी ली।
कुपोषण उपचार केन्द्र एवं पोषण App, ANC Kit, मॉडल CHC जैसी परियोजनाओं को बेहतर करने के निर्देश दिए।
सभी MTC सेंटरों में कुपोषित बच्चों का उचित उपचार
उन्होंने जिला समाज कल्याण पदाधिकारी को निर्देशित किया कि सभी MTC सेंटरों में कुपोषित बच्चों का उचित उपचार व देखभाल सुनिश्चित हो।
उन्होंने निर्देश दिया कि सभी आंगनबाड़ी केंद्रों के अपने भवन हों, इस सम्बंध में आवश्यक कार्यवाही करें। DC ने डॉक्टरों और संसाधनो की उपलब्धता से सम्बंधित निर्देश दिये।
उपायुक्त ने बताया कि नीति आयोग (NITI Aayog) द्वारा निर्धारित आयाम बनाए गए हैं, जिनमें स्वास्थ्य और पोषण, कृषि और जल संसाधन, शिक्षा, वित्तीय समावेशन, कौशल विकास एवं बुनियादी ढ़ांचा आदि सभी आयामों से संबंधित पदाधिकारियों को कार्य निष्पादन में गति प्रदान करने के निर्देश दिए गए।
बैठक के दौरान स्वास्थ्य एवं पोषण, शिक्षा, कृषि एवं जल संसाधन, वित्तीय समावेशन एवं कौशल विकास, आधारभूत संरचनाओं का विकास (सड़कों का निर्माण, पेयजल की व्यवस्था, ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली (Electricity) की आपूर्ति और हर घर में शौचालय का निर्माण) की समग्र प्रगति की समीक्षा कर विभिन्न मानकों के बारे में जानकारी ली।
उन्होंने निर्देश दिए कि देलाबु स्कूल तेबुआ 2.0 के तहत भी विद्यालयों का पूर्ण आकलन करते हुए बच्चों को विद्यालयों (School) से जोड़ा जाय। इसके तहत व्यापक स्तर पर अभियान चलाया जाय।