दुमका: नशे में धुत युवक की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। घटना जिले के शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र में दुमका-रामपुरहाट रेल लाइन पर सिमलुती गांव के समीप की है।
वहां ट्रेन से कटकर बिहारी सोरेन (18) की मौत हो गई है।
जानकारी के अनुसार युवक दो दिनों से नव वर्ष के जश्न में डूबा हुआ था और रविवार सुबह रेल पटरी के पास चला गया, जहां विपरीत दिशा से आ रही एक ट्रेन की चपेट में आने से मौके पर उसकी मौत हो गई।
मृतक युवक शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के बालीजोर गांव का रहने वाला था ।
घटना की सूचना पर शिकारीपाड़ा पुलिस ने शव का मेडिकल कॉलेज अस्पताल दुमका में पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया है।