नई दिल्ली: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी कोरोना (Priyanka Gandhi Corona) की चपेट में आ गई हैं। इसकी सूचना उन्होंने बुधवार को Tweet कर दी।
प्रियंका ने कहा कि उनकी Corona रिपोर्ट Positive आई है। वह सभी कोरोना Protocol का पालन करते हुए घर पर ही Isolation में हैं।
Priyanka Gandhi इससे पहले तीन जून को भी Corona की चपेट में आ गई थी। उस समय कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी भी कोरोना संक्रमित थीं। बताया जा रहा है कि खराब स्वास्थ्य के चलते Congress के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी अपनी Rajasthan यात्रा को रद्द कर दी है।
दिल्ली में Corona Infection के मामले बढ़
उल्लेखनीय है कि इन दिनों दिल्ली में Corona Infection के मामले बढ़ रहे हैं। राजधानी Delhi में मंगलवार को कोरोना के 2,495 नये मामले सामने आए थे। जिसमें 1,466 मरीज ठीक भी हुए थे।
इस दौरान 07 लोगों के मौत का मामला भी सामने आया था। वहीं कोरोना संक्रमण दर 15.41 फीसदी पर थी। Delhi के अस्पतालों में कल तक 507 मरीज भर्ती थे।
कोरोना के बढ़ते मामलों पर दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि उनकी सरकार मामले पर नजर बनाए हुए हैं। अधिकतर मरीज घर पर ही ठीक हो जा रहे हैं।