नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO)में कार्यरत कर्मचारियों की बेटियों से गुरुवार को राखी बंधवाई और उन्हें आशीष दिया।
PM Modi ने इस बार Raksha Bandhan को खास तरह से मनाते हुए यहां अपने आवास पर PM Office में काम करने वाले सफाईकर्मियों, चपरासी, माली, Driver आदि की बेटियां से अपनी कलाई पर ‘रक्षा सूत्र’ बंधवाये।
PMO में काम करने वाले कर्मचारियों की बेटियां से रक्षाबधंन बंधवाये
PMO के अधिकारियों ने कहा कि यह एक विशेष रक्षाबंधन उत्सव था। पीएमओ (PMO) में काम करने वाले कर्मचारियों की बेटियां, जिनमें सफाईकर्मी, चपरासी, माली, ड्राइवर शामिल थे, PM के साथ जश्न मनाने के लिए सुंदर राखी लेकर आए।
अधिकारियों ने 1-Video भी साझा किया जिसमें लड़कियां Modi की कलाई पर राखी बांधती नजर आ रही हैं।
PM ने बच्चियों को आशीर्वाद दिया।
इससे पहले मोदी ने Tweet करके देशवासियों को रक्षाबंधन की शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा, “रक्षा बंधन (Raksha Bandhan) के विशेष अवसर पर सभी को बधाई।”
भाई और बहन के बीच प्रेम के प्रतीक के रूप में सावन माह की पूर्णिमा को देश भर में रक्षाबंधन का त्योहार मनाया जाता है।