प्योंग्यांग: कोरोना (Corona) को लेकर पूरी दुनिया में मचे हाहाकार के बीच North Korea ने कोरोना पर जीत का ऐलान किया है।
उत्तर कोरिया में Corona पर जीत के Announcement के साथ ही कोरोना को लेकर लगी सख्त पाबंदियों में ढील भी दे दी गयी है। तानाशाह खुद भी कोरोना का शिकार हुए थे।
तानाशाह किम जोंग उन ने घोषणा की है कि उत्तर कोरिया ने Corona Virus पर जीत हासिल कर ली है।
इस दौरान Kim Jong की बहन ने बताया कि उनका भाई यानी तानाशाह किम जोंग भी Corona का शिकार हुआ था। तीन महीने की सख्त पाबंदियों के चलते देश कोरोना महामारी पर जीत हासिल कर सका है।
उत्तर कोरिया में कोरोना का एक भी मामला सामने नहीं आया
जिस समय Corona Virus पूरी दुनिया के लिए सिरदर्द साबित हो रहा था और लोगों की जान जा रही थी, उस समय उत्तर कोरिया में कोरोना का एक भी मामला सामने नहीं आया था।
हाल ही में उत्तर कोरिया में कोरोना के मामले सामने आने के बाद किम जोंग उन ने पूरे देश में सख्त कोरोना नियम लागू कर दिये थे।
उत्तर कोरिया ने इसी साल मई में कोरोना के Omicron Variants का संक्रमण फैलने की बात स्वीकार की थी। उत्तर कोरिया की कुल 2.6 करोड़ जनसंख्या में से 48 लाख लोगों में बुखार के मामलों की पुष्टि हुई थी।
अब किम जोंग का दावा है कि पिछले कुछ हफ्तों से संक्रमण की दर घटती गई और इस दौरान सिर्फ 74 लोगों की मौत हुई।
North Korea में कोरोना पर जीत के ऐलान के साथ ही कोरोना को लेकर लगी सख्त पाबंदियों में ढील भी दे दी गयी है।