दुमका: सड़क दुर्घटना (Road Accident) में शनिवार को बाईक सवार युवक की मौत हो गई।
मृतक की पहचान शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के चुकापानी गांव निवासी विश्वनाथ कौल (27) के रूप में हुई। घटना सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय, OP थाना क्षेत्र में दिग्घी गांव के समीप घटी।
युवक की मौके पर मौत
जानकारी के अनुसार Bike सवार विश्वनाथ कौल जिले के रामगढ़ थाना क्षेत्र के धाबाडीह गांव से अपने बहन के घर शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के चुकापानी गांव लौट रहा था।
इसी दौरान तेज गति Bike होने के कारण Bike से Lose Control दिया और निर्माणाधीन मकान से टकरा गयी।
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि युवक की मौके पर मौत (Death) हो गई। घटना की सूचना पर Police मौके पर पहुंच गंभीर अवस्था में फुलो-झानो मेडिकल कॉलेज Hospital, दुमका भेजा, जहां चिकित्सकों ने युवक को मृत घोषित कर दिया।`