रांची : राजधानी रांची स्थित मौसम विज्ञान केंद्र ने राज्य में अगले तीन दिनों का मौसम पूर्वानुमान जारी किया है। मौसम पूर्वानुमान के मुताबिक, बंगाल की खाड़ी में बने गहरे निम्न दबाव चलते राज्य के अधिकांश हिस्सों में अगले 24 घंटों के दौरान बारिश की संभावना व्यक्त की गई है।
इसके चलते एक बार फिर राज्य के दक्षिणी भागों में अधिक बारिश की संभावना बन रही है।
मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक, हालांकि 15 अगस्त को बारिश की रफ्तार में कमी आ सकती है। इस दिन राज्य में कुछ स्थानों पर बारिश का पूर्वानुमान है।
ओडिशा व छत्तीसगढ़ पर पड़ेगा सबसे अधिक प्रभाव
मौसम विभाग के अनुसार, बंगाल की खाड़ी में बन रहा निम्न दबाव अगले 12 घंटों के दौरान अति गहरे निम्न दबाव में बदल कर पश्चिम व उत्तर दिशा में बढ़ेगा।
इससे झारखंड और बंगाल के कई स्थानों पर बारिश होगी, लेकिन इसका सबसे अधिक प्रभाव ओडिशा व छत्तीसगढ़ पर पड़ेगा। इन राज्यों में कई स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है।
पश्चिम बंगाल के गांगेय क्षेत्रों में अच्छी बारिश होने से संताल और राज्य के पूर्वी क्षेत्र में भी लगभग सभी स्थानों पर बारिश होगी।
राज्य में पिछले 24 घंटे में अधिकांश जगह हल्के से मध्यम दर्जे की हुई बारिश
राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान अधिकांश स्थानों पर हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हुई। सर्वाधिक बारिश रांची में 79.8 मिमी दर्ज की गई। लातेहार में 52.4, लोहरदगा में 27.2, गुमला 18.5, चतरा 15.5, सिमडेगा 15.0, धनबाद 12.0. जामतारा 8.8, रामगढ़ 0.4, गुमला 6.4, डाल्टेनगंज 0.4 मिमी बारिश हुई।
कई अन्य हिस्सों में भी हल्की बारिश हुई। राज्य में 13 अगस्त तक इस मानसून सीजन के दौरान 40 फीसदी कम बारिश हुई है। एक जून से 13 अगस्त तक 638.8 मिमी सामान्य बारिश होती है। लेकिन अभी तक केवल 383.2 मिमी बारिश हुई है।
पिछले 24 घंटे के दौरान राज्य में सबसे गर्म शहर रहा देवघर
पिछले 24 घंटे के दौरान राज्य में देवघर सबसे गर्म शहर रहा। यहां अधिकतम तापमान सबसे अधिक 33.2 डिग्री सेल्सियस रहा। रांची सबसे ठंडा रहा। यहां न्यूनतम तापमान सबसे कम 23.0 डिग्री दर्ज किया गया।
मौसम विभाग के वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बताया कि 14 अगस्त को राज्य के सभी हिस्सों में बारिश होने का पूर्वानुमान जारी किया गया है। कहीं-कहीं तेज हवा के साथ अधिक बारिश होने की संभावना है, लेकिन 15 और 16 अगस्त को अपेक्षाकृत कम बारिश होगी।
इसके बाद मानसून की सक्रियता में फिर तेजी आने की संभावना है।