लोहरदगा: उपायुक्त डॉ वाघमारे प्रसाद कृष्ण ( Dr. Waghmare Prasad Krishna) की अध्यक्षता में मंगलवार को Jharkhand राज्य राहत फसल योजना अंतर्गत किसानों का निबंधन, जिला में खरीफ फसल आच्छादन, वैकल्पिक फसल, जलजीवन मिशन, मिशन अमृत सरोवर, विद्यालय स्तर पर छात्र-छात्राओं का जाति प्रमाण पत्र (Caste Certificate) को लेकर बैठक हुई।
शिविर में जितने आवेदन प्राप्त हुए हैं उसे Portal पर Upload कराया जाय
बैठक में सभी अंचल अधिकारियों को निदेश दिया गया कि Jharkhand राज्य राहत फसल योजना अंतर्गत अधिक से अधिक किसानों का निबंधन कराएं। शिविर (Camp) में जितने आवेदन प्राप्त हुए हैं उसे Portal पर Upload कराया जाय, जो आवेदन निबंधन उपरांत सृजित हुए हैं उनका Verification हल्का कर्मचारी, अंचल निरीक्षक और अंचल अधिकारी स्तर से तुरंत किया जाय।
जिला कृषि पदाधिकारी (District Agriculture Officer) को निदेश दिया गया कि जिला में सोमवार तक हुई बारिश और धान की बुआई की अद्यतन व वास्तविक स्थिति सभी प्रखण्डों से प्राप्त कर लें।
वैकल्पिक फसल के बीज प्राप्ति के लिए भी आवश्यक कार्रवाई किये जाने का निदेश जिला सहकारिता पदाधिकारी व जिला कृषि पदाधिकारी (DAO) को दिया गया।