जमशेदपुर: जमशेदपुर के मानगो स्थित बैंक ऑफ इंडिया (Bank Of India) में नकाबपोश अपराधियों ने गुरुवार को लूट की घटना को अंजाम दिया। जानकारी के अनुसार 30 से 35 लाख रुपये की लूट हुई है।
लूटपाट करने के बाद डकैत बैंक में बाहर से ताला लगाकर फरार हो गए। इस संबंध में Bank के कर्मचारी और अधिकारी तथा पुलिस अभी कुछ भी बोलने से बच रहे हैं। मामले की जांच की जा रही है।
बैंक में मौजूद ग्राहकों के अनुसार चार की संख्या में आए नकाबपोश लोगों ने खुद को CBI अफसर बताकर उनसे उनका मोबाइल जमा करवा लिया।
अधिकारियों कर्मचारियों तथा ग्राहकों से पूछताछ कर रही है पुलिस
सभी के हाथों में हथियार थे। इसके बाद वे काउंटर (Counter) के अंदर घुस गए। थोड़ी देर के बाद चारों एक झोला लेकर हथियार लहराते हुए बाहर निकले। इसके बाद बैंक के शटर को बाहर से बंद कर दिया और भाग निकले। बैंक कर्मियों ने पुलिस को खबर दी।
घटना की जानकारी मिले पर SSP Prabhat Kumar , City SP समेत अन्य पुलिस पदाधिकारी घटना स्थल पर पहुंचे। पुलिस बैंक में मौजूद अधिकारियों कर्मचारियों तथा ग्राहकों से पूछताछ कर रही है।