रांची: झारखंड पुलिस (Jharkhand Police) ने वर्ष 2019 से 2022 तक 3001 साइबर ठगों (Cyber Thugs) को गिरफ्तार (Arreste) किया है।
साथ ही जून 2022 तक विभिन्न तरीकों से ठगी की गई कुल रकम चार करोड़, 48 लाख, 24 हजार 551 रुपये बरामद किये गये हैं।
इसके अलावा 3060 मोबाइल फोन, 4739 सिम कार्ड, 1689 एटीएम कार्ड, 938 पासबुक, 248 चेकबुक, 66 चारपहिया वाहन, 218 दो पहिया वाहन, 218 लैपटॉप, 17 स्वाईप मशीन, चार क्लोन मशीन, चार राउटर (Mobile Phones, 4739 SIM Cards, 1689 ATM Cards, 938 Passbooks, 248 Check Books, 66 Four Wheelers, 218 Two Wheelers, 218 Laptops, 17 Swipe Machines, Four Clone Machines, Four Routers) बरामद किए गये हैं।
Cyber मॉनिटरिंग सेल का गठन
वर्ष 2022 में झारखंड राज्य में सक्रिय नक्सली और उग्रवादी संगठन के क्रिया कलापों पर निगरानी रखने के लिए एक विशेष कार्य दल के रूप में साइबर मॉनिटरिंग सेल (Cyber Monitoring Cell) का गठन किया गया है।
इसके माध्यम से Social Media में अतिवादी संगठनों द्वारा फैलाए जा रहे भ्रामक प्रचार के विरुद्ध काउंटर नैरेटिव प्रेषित करने का कार्य किया जा रहा है।
यह विशेष सेल सक्रिय नक्सली संगठनों का Profile तैयार कर उनके संदिग्ध गतिविधियों पर निगरानी रखने के साथ-साथ उनकी गतिविधियों पर युक्तियुक्त रोक लगाने के लिए विधिवत रुप से कार्य कर रहा है।
Toll Free साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 की शुरुआत
राज्य में Online Fraud के मामलों में इजाफा हो रहा है। सस्ते ऑफर, सेकंड हैंड मोबाइल फोन, बैंकों के केवाईसी अपडेट नौकरी, (Cheap Offers, Second Hand Mobile Phones, Kyc Update Jobs of Banks) आदि के झांसे पर कई लोग इन फर्जीवाड़े (Forgery) के चक्कर में फंस जाते हैं।
धोखे के बाद अक्सर लोगों को एक समस्या का सामना करना पड़ता है। इसकी शिकायत कहां की जाए इसके लिए Jharkhand राज्य में Toll Free साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 की शुरुआत की गई है। इसके माध्यम से 59 लाख सात हजार 451 रुपये वापस कराया गया है।
वर्ष 2019 से 2022 में कुल 1526 नक्सली गिरफ्तार
Police मुख्यालय के अनुसार वर्ष 2019 से 2022 में कुल 1526 नक्सलियों को गिरफ्तार (Arreste) किया गया है। इसमें एक पोलित ब्यूरो सदस्य, एक सेण्ट्रल कमिटी सदस्य, तीन स्पेशल एरिया कमिटि सदस्य, एक रिजनल कमिटी सदस्य, 12 जोनल कमांडर, 30 सब जोनल कमांडर एवं 61 एरिया कमांडर की गिरफ्तारी की गयी है।
इसके अलावा 136 Police हथियार, 40 रेगुलर हथियार, 590 देशी हथियार, 37541 गोलियां, 1048 IED एवं 9616 डेटोनेटर बरामद किये गये। इसके अतिरिक्त कुल 158.52 लाख रुपये की लेवी राशि भी बरामद की गयी।
नक्सलियों को समाज की मुख्यधारा में लाने के लिए बनाये गये आत्मसमर्पण एवं पुनर्वास नीति का भी सकारात्मक फलाफल रहा है। इसके तहत कुल 57 शीर्ष नक्सली आत्मसमर्पण कर चुके हैं। कुल 51 नक्सली विभिन्न मुठभेड़ों में मारे गये हैं।
क्या कहते हैं अधिकारी
DGP नीरज सिन्हा ने बताया कि नक्सलियों के खिलाफ लगातार अभियान चलाये जा रहे है। इसमें झारखंड पुलिस (Jharkhand Police) को कामयाबी मिल रही है।
साइबर अपराध (Cyber Crimes) सहित अन्य आपराधिक घटनाओं पर भी रोक लगाने के लिए राज्य Police काम कर रही है।