श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा (Lieutenant Governor Manoj Sinha) ने शुक्रवार को कहा कि अलगाववादी के वरिष्ठ नेता मीरवाइज उमर फारूक नजरबंद नहीं हैं।
सिन्हा ने BBC Hindi को दिए एक साक्षात्कार (Interview) में कहा, हमने उन्हें ना तो गिरफ्तार (Arreste) किया है और ना ही वह नजरबंद हैं।
अलगाववादी नेता की सुरक्षा के लिए उनके घर के आसपास Police तैनात की
यह उल्लेख करते हुए कि मीरवाइज (Mirwaiz) के पिता की एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना में मौत हो गई थी, उन्होंने कहा कि अलगाववादी नेता (Separatist Leader) की सुरक्षा (Security) के लिए उनके घर के आसपास Police तैनात की गई थी।
सिन्हा ने कहा, 2019 में भी, मीरवाइज उमर फारूक (Mirwaiz Umar Farooq) को PSA के तहत हिरासत में नहीं लिया गया था। उन्हें ना तो गिरफ्तार (Arreste) किया गया और ना ही हिरासत में लिया गया। उन्हें तय करना होगा कि वह क्या करना चाहते हैं।