रांची: झारखंड कैबिनेट (Jharkhand cabinet) की बैठक 22 अगस्त के बजाय अब 24 अगस्त को होगी। मुख्यमंत्री Hemant Soren की अध्यक्षता में सोमवार को होने वाले इस महत्वपूर्ण बैठक (Important meeting) को स्थगित करते हुए इसे बुधवार को करने का निर्णय लिया गया है। इस बैठक में कई अहम निर्णय लिए जाएंगे।
सड़क, भवन निर्माण सहित कई महत्वपूर्ण योजनाओं की स्वीकृति दी जाएगी। मनरेगा कर्मियों को इपीएफ, स्वास्थ्य बीमा देने संबंधित संस्थाओं के भी मंजूरी मिल सकती है।
सभी विभागों से प्रस्ताव की जानकारी मांगी
कैबिनेट की बैठक शाम चार बजे से प्रोजेक्ट भवन (Project building) स्थित सभागार में होगी। इस संबंध में मंत्रिमंडल सचिवालय एवं समन्वय विभाग में आदेश जारी कर दिया है।
सभी विभागों से प्रस्ताव की जानकारी मांगी है। बताया जाता है कि राज्य में बदलते राजनीतिक घटनाक्रम के बाद यह निर्णय लिया गया है।