गिरिडीह: जिले के पीरटांड थाना क्षेत्र (Pirtand Police Station Area) के बांध गांव में रविवार दोपहर दो बच्चों की Maa ने कीटनाशक खाकर आत्महत्या (Suicide) कर ली।
Police ने मृतका उर्मिला देवी के शव को पोस्टमार्टम (Post Mortem) के लिए Sadar Hospital भेज दिया है।
पति घर से निकला कि नाराज पत्नी ने कीटनाशक खाकर दे दी जान
Police के अनुसार उर्मिला देवी का पति नरेश रोजगार के लिए गुजरात के सूरत जा रहा था। धनबाद से उसकी Train थी। वह धनबाद जाने के लिए तैयार हो ही रहा था कि पत्नी उर्मिला ने उसे जाने से मना कर दिया।
इसी बात को लेकर दोनों पति-पत्नी के बीच जमकर विवाद हुआ। इसके बाद नरेश Maa और बहन के साथ घर से निकला। इससे नाराज उर्मिला ने बच्चों की मौजूदगी में कीटनाशक खाकर जान दे दी।