Latest NewsUncategorizedनीतीश कुमार प्रधानमंत्री पद के लिये ‘मजबूत उम्मीदवार’ हो सकते हैं: तेजस्वी...

नीतीश कुमार प्रधानमंत्री पद के लिये ‘मजबूत उम्मीदवार’ हो सकते हैं: तेजस्वी यादव

Published on

spot_img
spot_img
spot_img

नई दिल्ली/पटना: राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के नेता तेजस्वी यादव ने रविवार को कहा कि अगर विपक्ष 2024 के आम चुनाव में PM पद की उम्मीदवारी के सिलसिले में Bihar के CM Nitish Kumar के नाम पर सहमति जताता है, तो वह एक ‘मजबूत उम्मीदवार’ के तौर पर उभर सकते हैं।

हाल में भारतीय जनता पार्टी (BJP) का साथ छोड़कर दूसरी बार राजद नीत महागठबंधन के साथ आने वाले CM Kumar के बारे में यादव ने कहा उनको जमीनी स्तर पर अपार समर्थन हासिल है।

Tejashwi Yadav ने ‘‘विपक्षी एकता के लिए शुभ संकेत’’ बताया

जनता दल (यूनाइटेड), राजद, कांग्रेस और अन्य दलों के एकजुट होने के बाद महागठबंधन के सत्ता में आने को Tejashwi Yadav ने ‘‘विपक्षी एकता के लिए शुभ संकेत’’ बताया।

यादव ने ‘PTI-Bhasha’ को दिए Interview में कहा, ‘‘यह संकेत देता है कि अधिकतर विपक्षी दल देश के सामने मौजूद बड़ी चुनौती को समझते हैं।

इसमें BJP का आधिपत्य भी शामिल है, जिसमें वह पैसे, मीडिया और (प्रशासनिक) मशीनरी के दम पर भारतीय समाज से विविधता और राजनीतिक विमर्श को खत्म करने पर तुली है।’’

उन्होंने कहा कि यह राज्यों के स्तर पर क्षेत्रीय प्रतिनिधित्व, सामाजिक न्याय और विकास के मुद्दों का भी सवाल है।

यादव ने कहा, ‘‘BJP सहकारी संघवाद की बात करते हुए लगातार क्षेत्रीय असमानताओं को नजरअंदाज करने की कोशिश कर रही है। Bihar पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है, इस बात से कोई भी इनकार नहीं कर सकता। लेकिन क्या हमें केंद्र से कुछ मिला है? बिल्कुल नहीं।’’

Bihar के उपमुख्यमंत्री यादव ने यह भी कहा कि BJP का यह आरोप बेकार और बेमानी है कि महागठबंधन सरकार की वापसी के बाद ‘जंगल राज’ लौट आएगा।

उन्होंने कहा कि यह एक ”घिसा-पिटा विमर्श” और ”बेवजह हल्ला मचाने” का एक ”अनोखा उदाहरण” है।

उन्होंने कहा, ‘‘लोग ध्यान भटकाने और गुमराह करने वाले इन हथकंडों को समझते व देखते हैं। यह Social Media का जमाना है जहां विमर्श मुख्यधारा का Media नहीं तय करता।’’

यादव ने कहा कि क्षेत्रीय दलों और अन्य प्रगतिशील राजनीतिक समूहों को अपने छोटे-मोटे नफा-नुकसान से परे देखना होगा और गणतंत्र को बचाना होगा।

उन्होंने कहा कि यदि हमने अब गणतंत्र को बर्बाद होने से नहीं बचाया तो इसे दोबारा स्थापित करना बहुत मुश्किल होगा।

PM पद का उम्मीदवार बनने के लिए सबसे उपयुक्त नीतीश

यह पूछे जाने पर कि क्या कुमार 2024 के चुनावों के लिए PM पद का उम्मीदवार बनने के लिए सबसे उपयुक्त हैं और क्या वह विपक्ष के उम्मीदवार हो सकते हैं, इस पर यादव ने कहा, ‘‘मैं यह प्रश्न माननीय नीतीश जी पर छोड़ता हूं। मैं पूरे विपक्ष की ओर से बोलने का दावा नहीं कर सकता, हालांकि, यदि विचार किया जाए, तो आदरणीय नीतीश जी निश्चित रूप से एक मजबूत उम्मीदवार हो सकते हैं।’’

यादव ने कहा कि पिछले 50 वर्ष से वह (Nitish) एक सामाजिक और राजनीतिक कार्यकर्ता रहे हैं। उन्होंने जेपी (जयप्रकाश) और आरक्षण आंदोलनों में भाग लिया।

राजद नेता ने कहा, ‘‘उनके (कुमार) पास 37 से अधिक वर्ष का व्यापक संसदीय और प्रशासनिक अनुभव है और उन्हें जमीनी स्तर पर व अपने साथियों के बीच अपार समर्थन प्राप्त है।’’

जद(यू) के BJP से नाता तोड़ने के बाद कुमार के PM पद का उम्मीदवार बनने की चर्चा को बल मिला है।

यादव से उन टिप्पणियों के बारे में पूछा गया जो उन्होंने कुमार के BJP के साथ रहते हुए उनके खिलाफ की थीं, तो उन्होंने कहा, ‘‘यदि कोई ऐतिहासिक, राष्ट्रीय, समकालीन और क्षेत्रीय दृष्टिकोण से हमारे बीच समानता और अंतर को देखेगा तो पाएगा कि हमारे विचारों और उद्देश्यों में समानता रही है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हम समाजवादी आंदोलनों के एक ही विचार से उभरे हैं और मोटे तौर पर समान मूल्यों को साझा करते हैं। कभी-कभी कुछ मुद्दे होते हैं, लेकिन कोई भी ऐसा मुद्दा नहीं होता, जिसका समाधान नहीं किया जा सकता।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हमने एक जवाबदेह विपक्ष की हैसियत से पिछली सरकार के खिलाफ टिप्पणियां की थीं। मेरे और मेरी पार्टी के सहयोगियों के सभी बयान यह सुनिश्चित करने के लिए थे कि सरकार लोगों की चिंताओं और आवाजों को सुनें।’’

Yadav ने BJP के इस आरोप को बेकार और बेमानी करार दिया कि महागठबंधन सरकार की वापसी के बाद बिहार में ‘‘जंगल राज’’ लौट आएगा।

BJP कहती है कि बारिश होने जा रही है

यादव ने कहा, ‘‘गेंद Media के पाले में भी है। इधर-उधर की बात करने के बजाय उन्हें खुद अपने बारे में सोचना चाहिए।

अगर BJP कहती है कि बारिश होने जा रही है, तो मुख्यधारा के मीडिया वाले हमसे पूछने लगते हैं कि क्या बारिश होने वाली है, इसके बजाय उन्हें खुद पता लगाना चाहिए कि ऐसा होने वाला है या नहीं।’’’

दस लाख नौकरियों के अपने वादे और इस बारे में चर्चाओं पर यादव ने कहा, ‘‘हमने सबसे पहले, प्राथमिकता के आधार पर मौजूदा रिक्तियों को भरने का फैसला करके गंभीरता से इसकी शुरुआत की है।

इसके बाद, हमारे पास एक कार्यक्रम होगा, जो विभिन्न क्षेत्रों में रोजगार सृजन (Employment Generation) को प्रोत्साहित करने पर केंद्रित होगा, जहां Bihar को फायदा है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘जब तक हम अपना काम जारी रखते हैं, मैं केंद्र सरकार से, फिर से Bihar पर विशेष ध्यान देने की अपील करता हूं, क्योंकि राज्य ने बहुत लंबा इंतजार किया है।

मैं PM नरेंद्र मोदी को आम चुनाव और विधानसभा चुनाव से पहले Bihar के लोगों से किए गए वादों की याद दिलाना चाहता हूं।’’

जद(यू) के BJP से संबंध तोड़ने और राजद, कांग्रेस तथा कुछ अन्य दलों से हाथ मिलाने के बाद इस महीने की शुरुआत में कुमार ने CM पद की और यादव ने उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी।

spot_img

Latest articles

घर बैठे ऐसे करें SIR डेटा चेक, नाम कटने का डर होगा खत्म

Check your SIR Data from Home : भारत निर्वाचन आयोग ने मतदाता सूची (Voter...

बोकारो स्टील प्लांट के GM दुष्कर्म के आरोप में गिरफ्तार

Bokaro Steel Plant GM Arrested on rape Charges : बोकारो स्टील प्लांट के एक...

नशे में युवक ने किया बुजुर्ग के सिर पर टांगी से वार

Elderly man Attacked with a Sickle on his Head : लातेहार जिले के महुआडांड़...

खबरें और भी हैं...

घर बैठे ऐसे करें SIR डेटा चेक, नाम कटने का डर होगा खत्म

Check your SIR Data from Home : भारत निर्वाचन आयोग ने मतदाता सूची (Voter...

बोकारो स्टील प्लांट के GM दुष्कर्म के आरोप में गिरफ्तार

Bokaro Steel Plant GM Arrested on rape Charges : बोकारो स्टील प्लांट के एक...