धनबाद: हावड़ा दिल्ली ग्रैंड कार्ड रेल लाइन (Train Line) से जुड़ी MPL तक जाने वाली Rail Track के नीचे भू -धसान की घटना घटी है। एमपीएल (MPL) के लिए रैक से कोयला की आपूर्ति रोक दी गई है।
धनबाद के निरसा क्षेत्र में DVC-Tata की संयुक्त उपक्रम मैथन पावर लिमिटेड तक रेलवे के रैक से कोयला की आपूर्ति करने के लिए बिछाई गई रेलवे ट्रैक (Rail Track) के बीचों बीच 20 फीट के दायरे में धसान होने से मिट्टी धंस गई। भू धसान से लगभग 50 मीटर के दायरे में धरती पर दरारें पड़ गई हैं।
ट्रैक पर भू -धसान की यह पहली घटना
ऐसा नहीं है कि इस ट्रैक पर भू -धसान की यह पहली घटना है। वर्ष 2021 में भी MPL की रेल लाइन भू -धसान की चपेट में आ चुका था ,तब लगभग एक सौ फीट के दायरे में जमीन धंसी थी।
आज फिर हुए भू -धसान की घटना से ग्रामीण दहशत में हैं। भू-धसान की घटना के बाद इस Train Line पर ट्रेन का परिचालन रोक दिया गया है। अधिकारियों का घटना स्थल का दौरा शुरू हो गया है लेकिन कोई कुछ बोलने के लिए तैयार नहीं है।