नई दिल्ली: गूगल (Google) ने इस वर्ष जनवरी से अबतक भारत के Play Store से कर्ज की पेशकश करने वाली दो हजार से अधिक App को हटा दिया है।
Company के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि शर्तों का उल्लंघन, जानकारी को गलत तरीके से पेश करने और संदिग्ध ऑफ़लाइन व्यवहार के लिए इन App के खिलाफ कार्रवाई की गई है।
प्रौद्योगिकी क्षेत्र की दिग्गज कंपनी आने वाले हफ्तों में इस क्षेत्र में नीतियों को कड़ा करने की भी कोशिश कर रही हैं।
2,000 से अधिक App को भारत के Play Store से हटाया गया
Google के एशिया प्रशांत क्षेत्र के वरिष्ठ निदेशक एवं ट्रस्ट और सुरक्षा प्रमुख सैकत मित्रा ने कहा कि कंपनी उन सभी क्षेत्रों में विनियमों का पालन करने के लिए प्रतिबद्ध है जिनमें वह संचालन करती है।
उन्होंने डिजिटल मंचों पर होने वाले Online नुकसान को रोकने के लिए पर्याप्त प्रयास के सवाल पर कहा कि Google की प्राथमिकता और इसके मूल मूल्य हमेशा उपयोगकर्ता सुरक्षा (Security) के आसपास रहे हैं।
मित्रा ने कहा, ‘‘हमने जनवरी से लेकर अबतक ऋण की पेशकश करने वाली 2,000 से अधिक ऐप को भारत के Play Store से हटाया है। यह कार्रवाई प्राप्त सबूत और जानकारी, नीतियों के उल्लंघन, खुलासा करने वाली सूचना की कमी और गलत सूचना देने के आधार पर की गई है।’’
उन्होंने सुझाव दिया कि Loan App समस्या ‘चरम पर’ है और इस मुद्दे पर ध्यान केंद्रित करने से इसका हल ढूंढा जा सकता है।