पटना: कोरोना संक्रमण के दौर में करीब 9 महीने बाद नये साल में 4 जनवरी से पटना हाईकोर्ट में वर्चुअल के साथ ही सीमित संख्या में फिजिकल सुनवाई की जाएगी।
यह व्यवस्था 4 जनवरी से 15 जनवरी तक चलेगी।
इस दौरान प्रत्येक जज सोमवार से केवल 25-25 मामलों की सुनवाई कर सकेंगे।
वकीलों को सुनवाई से काफी पहले अदालत पहुंचना होगा।
इस व्यवस्था के तहत हर जज के कोर्ट में 25 केस ही प्रतिदिन फिजिकल सुनवाई के लिए लिस्ट होंगे।
सुनवाई के दौरान सीमित संख्या में ही लोग और वकील रह सकेंगे। साथ ही सुनवाई से पहले वकीलों को भी जांच कराना पड़ेगा।