HPPSC Recruitment : हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग (HPPSC) ने अनेक पदों पर भर्ती हेतु अधिसूचना जारी किया है।
इस अधिसूचना के जरिए आयुर्वेदिक मेडिकल ऑफिसर (Ayurvedic Medical Officer) (AMO) के 100 खाली पदों पर भर्ती की जाएगी। इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट hpsssb.hp.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की आखिरी तारीख 24 सितंबर 2022 तय की गई है।
आयु सीमा
आवेदकों की उम्र 1 जनवरी 2022 तक 18 से 45 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
योग्यता
केंद्र / राज्य सरकार / सीसीआईएम द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान द्वारा स्थापित किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / बोर्ड से आयुर्वेद में कम से कम पांच साल की डिग्री होनी चाहिए। उम्मीदवारों ने सेंट्रल काउंसिल ऑफ इंडियन मेडिसिन द्वारा जहां कहीं भी जरूरी हो अनिवार्य रोटेटरी इंटर्नशिप किया हो।
आवेदन शुल्क
सामान्य / ईडब्ल्यूएस : 400 रुपये
एससी / एसटी / ओबीसी / बीपीएल / ईडब्ल्यूएस (बीपीएल) : 100 रुपये
हिमाचल प्रदेश की महिला उम्मीदवारों / भूतपूर्व सैनिकों को शुल्क के भुगतान से छूट दी गई है।
ऐसे करें आवेदन
ऑफिशियल वेबसाइट hpsssb.hp.gov.in पर क्लिक करें।
होमपेज पर, “ऑनलाइन आवेदन करें” लिंक पर क्लिक करें।
रजिस्ट्रेशन करें और आवेदन प्रक्रिया को पूरा करें।
डिटेल्स भरें, शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म जमा करें।
आगे की जरूरत के लिए एक प्रिंटआउट लेकर रखें।
जरूरी डॉक्यूमेंट्स
योग्यता प्रमाण पत्र
आधार कार्ड
ड्राइविंग लाइसेंस
पैन कार्ड
जाति प्रमाण पत्र
निवास प्रमाण पत्र
जन्म प्रमाण पत्र
रोजगार कार्यालय का रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट।