रांची: पुलिस ने जगरनाथपुर थाना क्षेत्र से भारी में मात्रा में गोली और पिस्टल के साथ सत्यम कुमार नामक हथियार तस्कर को मंगलवार को गिरफ्तार (Arrest) किया है।
बताया जा रहा है कि SSP किशोर कौशल को मिली गुप्त सूचना के आधार पर हटिया DSP राजा मित्रा के नेतृत्व में Police की टीम ने कार्रवाई करते हुए एक पिस्टल और लगभग 100 राउंड गोली बरामद किया है।
पूरा मामला हथियार तस्करी से जुड़ा बताया जा रहा है। इससे पूर्व 28 अगस्त को Ranchi पुलिस की टीम ने जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र से एक युवक को दौड़ा कर पकड़ा था। उसके पास से दो देसी कट्टा बरामद हुआ था। उसी के निशानदेही पर यह कार्रवाई की गई है।