रांची: कोरोना महामारी अभी खत्म भी नहीं हुई है कि Monkeypox से पीड़ित लोगों की संख्या में राज्य में इजाफा होने लगा है। राज्य के खूंटी जिले के रनिया प्रखंड में इस बीमारी के एक संदिग्ध व्यक्ति का पता चला है।
यह संदिग्ध मरीज Bokob Village की एक 27 वर्षीय महिला बताई जा रही है। इसमें इसके लक्षण का पता उस समय चला, जब उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ले जाया गया।
बताया जा रहा है कि महिला पिछले एक माह से बीमार चल रही थी। ठीक नहीं होने पर परिजन उसे रनिया स्थिति सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (Community health center) लेकर गए।
वहां पर आयुक्त चिकित्सक जब प्राथमिक जांच की तो उसे मंकीपॉक्स का संदेह हुआ। इस पर उसने महिला को सदर अस्पताल भेज दिया।
उसे जांच के लिए कोलकाता भेजा गया
इसकी जानकारी मिलते ही CS Dr Ajit Khalkho भी रनिया पहुंच गए और कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
सैंपल जांच के लिए भेजा गया कोलकाता
सिविल सर्जन ने बताया कि पूरी सावधानी बरतते हुए संदिग्ध महिला को Sadar Hospital के आइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है।
उन्होंने बताया कि महिला का सैंपल कलेक्ट (Sample Collect) कर उसे जांच के लिए कोलकाता भेजा गया है । जांच रिपोर्ट मिलने के बाद ही बीमारी के बारे में कुछ कहा जा सकता है, लेकिन तब तक पूरी सावधानी बरती जाएगी।