पटना/मुजफ्फरपुर: महाराष्ट्र के पुणे और पटना के बाद से अब Muzaffarpur जिला में भी मिला है हैंड फुट माउथ (Hand foot mouth) का पहला केस मंगलवार के बाद अब बुधवार को चार नए Case की भी पुष्टि हुई है।
बुधवार को एक निजी डॉक्टर के क्लिनिक में ही सभी केस की पुष्टि हुई और सभी एक ही निजी स्कूल का बताया जा रहा है। जिसके बाद CS द्वारा सभी सरकारी अस्पताल के साथ साथ निजी अस्पताल के लिए Alert जारी किया गया है।
सिविल सर्जन डॉ उमेश चंद्र शर्मा ने बताया कि शहर के एक निजी अस्पताल में शिशु रोग विशेषज्ञ डॉक्टर द्वारा बच्चे में जांच के दौरान इस बीमारी का पता चला है । इस बीमारी में सबसे ज्यादा मुंह के अंदर लाल लाल छाले और पैर मुह हाथ पर फोड़े निकल जाते है।
उन्होंने कहा कि यह बीमारी बच्चों में ज्यादा पायी जाती है और यह माइल्ड वायरल डिजीज (Mild viral disease) है। इससे ज्यादा खतरा नहीं होता है।
सभी PHC को अलर्ट कर दिया गया है
पर बच्चों के लिए परेशानी का सबब बन जाता है और यह बीमारी भी स्प्रेड करती है और दूसरे बच्चे को संक्रमित करती है।लेकिन जरूरी एहतिहात बरतने से यह ठीक हो जाता है।अभी इसको लेकर किसी भी प्रकार की पैनिक होने की नहीं है जरूरत।
सिविल सर्जन डॉ उमेश चंद्र शर्मा ने कहा कि सभी PHC को अलर्ट कर दिया गया है और अगर किसी भी PHC and CHC में ऐसी लक्षण वाले मरीज आते है तो यथाशीघ्र इसको सूचना देना है।जांच उपरांत ही मामला स्पष्ट हो पाएगा।