नई दिल्ली: LPG गैस सिलेंडर आज से 100 रुपये सस्ता हो गया है। 1 सितंबर को गैस सिलेंडर (LPG cylinders) के दामों में कमी देखने को मिली है।
ऑयल मार्केटिंग कंपनियों (Oil marketing companies) नें आज 1 सितंबर को कमर्शियल LPG सिलेंडर सस्ते कर दिये हैं। अब कंपनियों के मुताबिक इंडेन का सिलेंडर दिल्ली में 91.50 रुपये, कोलकाता में 100 रुपये, मुंबई में 92.50 रुपये और चेन्नई में 96 रुपये सस्ता हो गया है।
रसोई गैस (Kitchen gas) की कीमतों में यह कटौती पूरे देश में की गई है। हालांकि, घरेलू रसोई गैस सिलेंडर 14 किलोग्राम के दाम में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
19 किलोग्राम वाले कमर्शियल सिलेंडर के दाम हुए कम
कंपनियों ने 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल सिलेंडर (Commercial cylinder) की कीमतों मे कटौती की है। घरेलू सिलेंडर का रेट अभी 6 जुलाई वाले रेट पर ही बना हुआ है। कंपनियों ने आखिरी बार 6 जुलाई को सिलेंडर पर 50 रुपये कम किये थे।
कामर्शियल सिलेंडर के नए रेट
आज से दिल्ली में 19 किलो वाला LPG सिलेंडर 1976.50 रुपये की जगह 1,885 रुपये में मिलेगा। मुंबई में कमर्शियल सिलेंडर की कीमत घटकर 1844 और चेन्नई में 2045 रुपये हो गई है।
कोलकाता में पहले यह 2095.50 रुपये में मिल रहा था लेकिन अब ये 1995.50 रुपये हो गई है।