सिमडेगा: पाकरटांड़ थाना क्षेत्र के किनबिरा गंझुटोली गांव में पति ने Wife की गला रेत कर हत्या कर दी।
किनबिरा गंझुटोली निवासी मदन राम और उसकी पत्नी आरती देवी के बीच किसी बात को लेकर कहा-सुनी हो गयी। इसी बीच गुस्से में आकर मदन राम ने धारदार हथियार (Sharp Weapon) से आरती देवी (41 ) का गला रेतकर हत्या कर दी।
थाना प्रभारी अमित कुमार राय ने बताया कि
सूचना पर पाकरटांड थाना प्रभारी अमित कुमार राय (Pakartand Police Station in-charge Amit Kumar Rai) घटनास्थल पर पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम (Post-Mortem) के लिए सदर अस्पताल (Sadar Hospital ) भेज दिया।
घटना को अंजाम देने के बाद आरोपित पति फरार हो गया। थाना प्रभारी अमित कुमार राय ने बताया कि आरोपित की तलाश की जा रही है।