चतरा: बिहार के गया जिला के बाराचट्टी निवासी रानी कुमारी (पति राहुल कुमार) ने SP राकेश रंजन (Rakesh Ranjan) को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है।
रानी ने आवेदन में कहा है कि फिलहाल मैं झुमड़ा मुहल्ला के कैलाश माली के मकान में अपने पति व बच्चों के साथ रह रही हूं।
नयी तालाब निवासी सुरेंद्र विश्वकर्मा व केसरी चौक के अर्जुन प्रसाद आर्य ने गत छह जुलाई को छेड़छाड़ व गाली गलौज (Molestation and abuse) करते हुए निर्माणाधीन मकान को तोड़ तोड़ दिया था।
मामला भूमि विवाद से संबंधित है
घटना की जानकारी सात जुलाई को सदर थाना को दी थी। 13 जुलाई को मामला दर्ज किया गया। डेढ़ माह से अधिक समय बीत जाने के बाद भी पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया है।
दोनों खुलेआम घूम रहे हैं। आरोपी केस उठाने की धमकी दे रहे हैं। केस नहीं उठाने पर पति को उठा लेने की बात कह रहे हैं। साथ ही मोबाइल पर धमकी दे रहे हैं, जिससे डरी हुई हूं।
इस संबंध में सदर थाना प्रभारी मनोहर करमाली ने कहा कि साक्ष्य नहीं मिलने के कारण आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं की जा रही है।
साक्ष्य मिलते ही दोनों को गिरफ्तार (Arrested) कर जेल भेजा जायेगा। उन्होंने कहा कि मामला भूमि विवाद से संबंधित है।