गुमला: विद्यार्थियों को शिक्षित और सभ्य नागरिक बनाने में शिक्षकों की अहम भूमिका है।
यह बात सोमवार को उपायुक्त गुमला सुशांत गौरव ने शिक्षक दिवस (Teacher’s Day) के अवसर पर नवोदय विद्यालय घाघरा (Navodaya Vidyalaya Ghaghra) में क्लस्टर स्तर पर आयोजित फुटबॉल प्रतियोगिता कार्यक्रम में शिक्षकों एवं विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कही।
जीवन के कई उतार चढ़ाव में संघर्ष करने की प्रेरणा भी मिलती है
उन्होंने सभी लोगों को Teacher’s Day की बधाई दी। उपायुक्त ने कहा कि किसी भी समाज, राष्ट्र व संस्था की प्रगति और मजबूती का आधार वहां के सुशिक्षित नागरिकों के साथ आंका जाता है, जो की शिक्षक के सही मार्गदर्शन से ही संभव है।
उन्होंने कहा कि शिक्षक के सही मार्गदर्शन से न केवल विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य व जीवन का निर्माण होता है बल्कि उन्हे जीवन के कई उतार चढ़ाव में संघर्ष करने की प्रेरणा भी मिलती है।
उपायुक्त सुशांत गौरव ने विद्यालय परिसर (School Premises) में बन रहे नए भवनों व Classroom का निरीक्षण किया। उन्होंने दीवारों में अधिक बालू की मात्रा को देखते हुए नाराजगी व्यक्त की।