कोडरमा: जिले के तिलैया थाना क्षेत्र अंतर्गत वृंदाहा जलप्रपात (Vrindaha Falls) में डूबे तीसरे छात्र का शव मंगलवार को निकाला गया।
सोमवार को नहाने गए तीन छात्र पानी में डूब गए थे, जिनमें दो निखिल और रोहित का शव (Dead body) सोमवार देर शाम निकाल लिया गया था जबकि अंश का शव आज मिला।
तीनों छात्र तिलैया थाना क्षेत्र के रहने वाले थे और स्थानीय मॉडर्न पब्लिक स्कूल (Modern Public School) में 10वीं कक्षा में पढ़ाई करते थे। पांच सितम्बर को शिक्षक दिवस होने के कारण विद्यालय न जाकर वे पिकनिक मनाने वृंदाहा जलप्रपात गए हुए थे।
शाम को मोबाइल लोकेशन के आधार पर उनकी तलाश की गयी
अभिभावकों ने बताया कि वे घर से सीएच स्कूल में खेलने की बात कहकर घर से निकले थे लेकिन वे वृन्दाहा पहुंच गए, जिसकी जानकारी उन्हें नहीं थी।
शाम को मोबाइल लोकेशन (Mobile location) के आधार पर उनकी तलाश की गयी तो वृन्दाहा के पास उनके कपड़े और मोटरसाइकिल बरामद हुए। इन युवकों में निखिल कुमार सिंह (15), रोहित राणा (18) और अंश कुमार (15) हैं।