रांची: रांची विश्वविद्यालय (Ranchi University) में स्नातक पाठ्यक्रमों में दाखिला देने की प्रक्रिया अब अंतिम चरण में पहुंच चुकी है।
इसके तहत नामांकन के लिए अंगीभूत व संबद्धता प्राप्त 30 कॉलेजों में नामांकन के लिए 46 हजार से ज्यादा आवेदन चांसलर पोर्टल (Chancellor’s portal) के जरिये प्राप्त हुए हैं।
प्राप्त 46,281 आवेदनों में सर्वाधिक आवेदन मारवाड़ी कॉलेज, वीमेंस कॉलेज, बीएस कॉलेज लोहरदगा, बिरसा कॉलेज खूंटी, डोरंडा कॉलेज और केओ कॉलेज गुमला को मिले हैं।
वहीं, नए कॉलेजों में नामांकन (Enrollment) के लिए बेहद कम आवेदन मिले हैं। इन कॉलेजों के लिए आवेदन का आंकड़ा दहाई भी पार नहीं कर पाया।
इन कॉलेजों से प्राप्त हुए आवेदन
डिग्री स्टैंडर्ड वीमेंस (Degree Standard Women) को मात्र 5 आवेदन नए और शहर के आसपास के कॉलेजों को अपेक्षा अनुरूप आवेदन नहीं मिले हैं। हालांकि, प्रमुख कॉलेजों के लिए छात्रों ने दिलचस्पी दिखाई है।
बिरसा कॉलेज खूंटी को 2841, बीएस कॉलेज लोहरदगा को 3941, केओ कॉलेज गुमला को 3436, BNJ कॉलेज सिसई को 817, बसिया कॉलेज को 168, KCB कॉलेज बेड़ो को 1455, मांडर कॉलेज को 1962, PPK कॉलेज बुंडू को 3223, आरटीसी ओरमांझी को 199, एसजीएम कॉलेज को 468, एसके बागे कॉलेज को 207, सिल्ली कॉलेज को 1038, सिमडेगा कॉलेज को 1203, सेंट जेवियर्स कॉलेज, सिमडेगा को 530, मॉडल डिग्री कॉलेज बानो को 236, मॉडल डिग्री कॉलेज घाघरा को 7, टाना भगत कॉलेज घाघरा को 86, UKS कॉलेज, डकरा को 184, डिग्री स्टैंडर्ड वीमेंस कॉलेज को 5, डुमरी कॉलेज को 8, वीमेंस कॉलेज लोहरदगा को 11 और वीमेंस कॉलेज सिमडेगा 7 आवेदन (Application) प्राप्त हुए हैं।