फगवाड़ा: पंजाब महिला कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष बलवीर रानी सोढ़ी (Rani Sodhi) ने ‘पारिवारिक परिस्थितियों’ का हवाला देते हुए अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने सोमवार को अपना इस्तीफा (Resignation) कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को भेजा।
सोढ़ी ने पत्र में लिखा, “कृपया मुझे पद से मुक्त करें क्योंकि मैं अपनी पारिवारिक परिस्थितियों की मजबूरी के कारण पद पर बने रहने में असमर्थ हूं।”
हालांकि, सोढ़ी ने आश्वासन दिया कि वह पार्टी के प्रति वफादार रहेंगी।
पत्र की प्रतियां पार्टी के नेता राहुल गांधी और अखिल भारतीय महिला कांग्रेस कमेटी (Mahila Congress Committee) की कार्यकारी अध्यक्ष नेटा डिसूजा को भी भेजी गई हैं।
सोढ़ी ने कहा…
सोढ़ी ने 7 सितंबर को देश भर में कांग्रेस पार्टी की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ शुरू होने से पहले इस्तीफा दिया है।
यह पूछे जाने पर कि क्या पंजाब कांग्रेस के प्रमुख अमरिंदर सिंह राजा वाडिंग के साथ उनका कोई मतभेद था, तो सोढ़ी ने इससे इनकार कर दिया।
सोढ़ी ने कहा, “मेरा राजा वाडिंग से कोई मतभेद नहीं है और मैंने अपनी पारिवारिक मजबूरियों (Family compulsions) के कारण ही इस्तीफा दिया है।”
उन्होंने पार्टी छोड़ने की संभावना से जुड़े एक सवाल को भी खारिज कर दिया।
सोढ़ी ने कहा, “मैं पार्टी की एक वफादार सिपाही हूं और पार्टी नेतृत्व द्वारा मुझे सौंपे गए किसी भी कर्तव्य का पालन करूंगी।”