न्यूज़ अरोमा दुमका: दुमका-रामपुरहाट मुख्य पथ पर दसोरायडीह पेट्रोल पंप के पास खड़े ट्रक से टकरा जाने से एक बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई। घटना शनिवार देर रात मुफस्सिल थाना क्षेत्र की है। बताया गया कि थाना क्षेत्र कुरुवा गांव निवासी दीपू तुरी (20) बाइक से अपने दोस्तों के साथ पत्ताबाड़ी की ओर जा रहा था।
रास्ते में अंधेरे के कारण सड़क किनारे खड़े ट्रक में पीछे से उसकी बाइक तेज रफ्तार से टकरा गयी। बाइक चालक के सिर में गंभीर चोट आयी और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। बाइक पर अन्य सवार दोस्त मौके से उसे छोड़ फरार हो गए। पुलिस दोस्तों की जानकारी कर रही है।