गोला और कुज्जु रेलवे साइडिंग इलाके में अवैध खनन को लेकर चला जांच अभियान

News Alert
1 Min Read

रामगढ़: रामगढ़ जिले में अवैध खनन (ILllegal Mining) पर पूरी तरह से रोक लगाने एवं दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करने के उद्देश्य से उपायुक्त माधवी मिश्रा के द्वारा अधिकारियों को योजनाबद्ध तरीके से कार्य करने का निर्देश दिया गया है।

वाहनों के माइनिंग सहित विभिन्न चालानों की जांच की गई

इसी क्रम में उपायुक्त माधवी मिश्रा के निर्देश पर बुधवार को जिला परिवहन कार्यालय एवं जिला खनन कार्यालय द्वारा संयुक्त रुप से कुज्जु एवं गोला रेलवे साइडिंग क्षेत्र में सघन वाहन जांच अभियान चलाया गया।

मौके पर खनिजों के परिवहन (Transportation) में लगे वाहनों के माइनिंग (Mining) सहित विभिन्न चालानों की जांच की गई।

इसके साथ ही कई अन्य दस्तावेजों की वैधता (Validity) की भी जांच की गयी। जांच अभियान के दौरान लोडिंग, अनलोडिंग कार्य में लगे JCB व अन्य वाहनों के भी विभिन्न दस्तावेजों की जांच की गई।

इस दौरान खनन निरीक्षक विनोद बिहारी प्रमाणित और सड़क सुरक्षा प्रबंधक विक्की आनंद सहित अन्य उपस्थित थे।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article