रांची: रांची पुलिस ने शुक्रवार को मांडर थाना क्षेत्र के मलटुटी- ब्राम्बे, बड़ा पुल के नीचे से एक अज्ञात शव (Unidentified body) बरामद किया है।
थाना प्रभारी ने बताया कि शव (Dead body) को देखने से प्रथम दृष्टया यह प्रतीत होता है कि अपराधियों ने दूसरे जगह हत्या कर साक्ष्य छिपाने के उद्देश्य से शव को यहां लाकर फेंक दिया है। शव की पहचान नहीं हो पाई है ।
शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया गया
मृतक के गर्दन पर गहरे जख्म के निशान मिले हैं । शव को पोस्टमार्टम के लिए RIMS भेज दिया गया है। साथ ही सभी थानों में मृतक के फोटो को पहचान के लिए भेजा गया।